ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हुई देवेंद्र सिंह राजू की ताजपोशी

 शुभचिंतकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी बधाई


औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत ।

राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले के प्रमुख ब्लाक औबेदुल्लागंज में लंबे अंतराल के बाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की गई । ब्लाक अध्यक्ष पद पर नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र सिंह राजू की नियुक्ति के बाद ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया । उक्त आशय की जानकारी देते हुये सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के आशीर्वाद से आज मुझे औबेदुल्लागंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है । उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष का पुष्पमाला से स्वागत किया। और अपने विचार साझा किये । आयोजन में नगर के वरिष्ठ नेताओं ने आपसी मनमुटाव को भुला कर इस बार एकजुटता से विधानसभा चुनाव लड़ने और भोजपुर में कांग्रेस का विधायक लाने का संकल्प पारित किया ।

आयोजन में कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह बिल्ले, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष तूफान सिंह राजपूत, विनोद इरपाचे, गोपाला पचौरी, अनिल पटेल, संजय सिंह चौहान, परेश नागर, हरजीत सिंह मंगू, राजेश खटीक, प्रमोद सेन, बसंत साहू, रेवाशंकर राय, उत्तम यादव, पामेश यादव, महेंद्र धाकड़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments