सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर

 सलकनपुर मार्ग पर ग्राम दिवटिया के नजदीक नीलगिरी के पेड़ में घुसी 407 मेटाडोर, नौसिखिये चला रहे वाहन, प्रशासन मौन


प्रीतम राजपूत मामा

रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज सलकनपुर मार्ग स्थित ग्राम दीवटिया में गैस एजेंसी के नजदीक लोडिंग 407 मेटाडोर वाहन अनियंत्रित होकर नीलगिरी के पेड़ में जाकर दुर्घटना का शिकार हो गया। दोपहर 3:00 बजे के लगभग तेज रफ्तार से आ रहा उक्त वाहन ईट खाली करके ग्राम केशलवाड़ा जा रहा था। वाहन पेड़ में घुसते ही उसका आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे चालक सहित केसलवाड़ा के ही प्रदीप और शिवम बुरी तरह से दब गए। जिन्हें थाना नूरगंज पुलिस और ओबैदुल्लागंज पुलिस के साथ ग्रामीणों नें कटर मशीन व जेसीबी की सहायता से लगभग ढेड घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। नूरगंज थाना प्रभारी उमाशंकर यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाहन को चला रहे ड्राइवर छोटू की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई | जबकि बांकी दो को गंभीर चोटें आई है। सूत्रों के अनुसार गैस एजेंसी से किसी ग्राहक के निकलने और उनको बचाने की कोशिश के चलते यह हादसा हुआ। वाहन तेज़ रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गया। 

उल्लेखनीय है कि ट्रक ड्राइवर और उसमें सवार तीनों ही नौजवानों की उम्र लगभग 18 से 19  के बीच रही होगी | अनुभवहीन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सलकनपुर मार्ग पर ईट भट्टों की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती रहती है जिसका मुख्य कारण वाहनों की बुरी स्थिति, ब्रेक और फिटनेस न होना व अनुभवहीन चालको का होना ही होता है। परन्तु इस और जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पर ये वाहन फर्राटा भरते रहे है।लोगो का मानना है कि यह स्थित वाहन चालक, सवार और दूसरे राहगीरों के लिए भी खतरनाक है इसलिए प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments