रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में मंगलवार बाजार स्थित सामुदायिक भवन में 30 एवं 31 जनवरी को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश की 60 नगरपालिका में से भोपाल संभाग में मंडीदीप नगर पालिका का चयन इस अंकेक्षण के लिए किया गया है | उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य आम जन को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से अवगत कराना एवं योजना का मूल्यांकन कर योजना की पारदर्शिता, जवाबदेही एवं शेष रह गए पात्र हितग्राहियों को योजना में समावेश कराना है | आयोजन के प्रथम दिवस में कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए नगरीय प्रशासन सामाजिक विकास विशेषज्ञ डॉ वसंत जारोलिया ने कहा की कार्यशाला के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना है | कार्यशाला का संचालन ईजीआईएस इंडिया से आए क्वालिटी इंजीनियर विनीत तिवारी द्वारा किया गया |
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में उपस्थित हितग्राहियों, स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों, पार्षद गण, स्व सहायता समूह की महिलाओं, विद्यार्थियों तकनीकी एजेंसी ईजीआईएस इंडिया, टीपीक्यूएमए एवं नगरपालिका के सदस्यों के पांच दल बनाकर नगर के विभिन्न भागों में भेजे गए | इन दलों के द्वारा विभिन्न वार्डों में हितग्राहियों से जानकारी लेकर योजना के लाभ व त्रुटियां एकत्रित की गई, जिसका विश्लेषण कर मैनिट द्वारा शासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी |
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए मैनिट से आए प्राध्यापक डॉ केके धोटे एवं डॉ प्रीति ओमकार, शोधकर्ता संजीव कुमार, ईजीआईएस इंडिया के सामाजिक विकास विशेषज्ञ मुकेश राठौर एवं सलिल मसीह द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन प्रदान किया गया | वही नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, सीएमओ सुधीर उपाध्याय, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अनूप शर्मा, ईजीआईएस इंडिया भोपाल संभाग के रेसिडेंट इंजीनियर असीम जैन, उमेश चौधरी एवं धीरेंद्र सिंह, फील्ड इंजीनियर अफजल बैग एवं नगर पालिका परिषद के सभी सदस्यों ने योगदान किया |
0 Comments