वार्ड 21 में पेवर ब्लाक स्थापना का भूमिपूजन संपन्न
शिलान्याश करते नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान "दादाभाई" |
रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मण्डीदीप में नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान दादा भाई के कार्यकाल में विकास एवं नागरिक सुविधा के दृष्टिगत अधिकाँश सडकों पर पेविंग ब्लाक लगाए जा रहे हैं | इसी क्रम में सोमवार को नगर के वार्ड 21 अंतर्गत पटेल नगर बाजार में पेविंग ब्लाक स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया गया | लगभग 4 लाख 72 हजार रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण का भूमिपूजन नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान नें किया |
सुपर डेयरी के सामने आयोजित इस
कार्यक्रम में पार्षद मेघश्याम नागर, शाहिद अली,
मानसिंह रघुवंशी,
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मारण, शम्भू चौकसे,
कमल नागर,
सुल्तान सिंह नागर, अनीस
जमा खान आदि के साथ नगरवासी मौजूद रहे।
0 Comments