कामकाज होंगे प्रभावित
मध्य प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर मंडीदीप मे विद्युत प्रदाय करने वाले विभिन्न फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है | जिसके लिए औद्योगिक क्षेत्र और पूरे नगर के अधिकाँश हिस्सों में आज रविवार प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक बिजली कटौती की जायेगी | मप्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक राजीव बब्बर नें बताया कि एकीकृत उर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत विद्युत प्रणाली में सुधार के लिए विभिन्न कार्य किये जाना है | जिसके अंतर्गत निर्माण संभाग भोपाल द्वारा 06 सितम्बर रविवार को नवीन पोल खडे करने, तार खीचने का कार्य एवं अन्य संधारण कार्य किया जायेगा जिसके चलते नगर के पांच प्रमुख फीडरों पर प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरूद्व रहेगा |
प्रभावित क्षेत्र:-
11 केव्ही टाउनफीडर के अंतर्गत नगर के मेन भोपाल रोड, दीपनगर, स्टेशन रोड, फूलचंद नगर, महावीर नगर, वार्ड 06, जाग्रतीरोड़, बगीचा कालोनी, दुर्गाचोक, गांधीचौक।
11 केव्ही पटेल नगर फीडर अंतर्गत इंद्रा नगर, पटेल नगर, लाल बिल्डिंग, पुलिस कालोनी, मंगल बाजार, रामनगर, रेल्वे कालोनी।
11 केव्ही मंडी फीडर से मंडी क्षेत्र, स्क्वायर कालोनी, वेदान्ता कालोनी, किंग्स पार्क, शीतल सिटी, शीतल टाउन, विंदिया धाम, गुलमोहर, शारदा नगर, हिमांशु मेगा सिटी, हिमांशु पार्क सिटी एवं ग्रामीण क्षेत्र।
11 केव्ही राहुल नगर फीडर से वार्ड 18 एवं 19 का समस्त राहुल नगर क्षेत्र |
11 केव्ही सेक्टर सी के अंतर्गत आनेवाला औद्योगिक क्षेत्र | उपरोक्त समयावधि में इन सभी क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी |
0 Comments