आईटीआई मंडीदीप में
पुनः पंजीयन 25
से 28 सितंबर तक
औबेदुल्लागंज से
प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले में औद्योगिक
प्रशिक्षण हेतु भोजपुर रोड पर ग्राम मेंदुआ स्थित शासकीय आईटीआई मंडीदीप में पंजीयन कराने एवं विषय बदलने के लिए नई समय
सीमा तय की गई है | कोरोना के चलते अब शैक्षणिक सत्र 2020
- 21 में
प्रवेश हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप के लिए एमपी
ऑनलाइन पोर्टल पर 25
सितंबर से 28 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस
फिलिंग किया जा सकेगा ।

होंगे नवीन पंजीयन, विषय
भी बदल सकेंगे छात्र - ग्राम मेंदुआ स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य दीपक पांडे ने बताया कि वर्तमान
परिस्थितियों में संस्था के सभी व्यवसाय वर्ग में लगभग 80 प्रतिशत
स्थान रिक्त हैं | प्रशिक्षु इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक,
फिटर, मोटर मैकेनिक, व्हीकल,
वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं
कोपा में प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन करा
सकते हैं | वहीँ पूर्व में पंजीयन करा चुके आवेदक पुनः चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था मे फिटर व्यवसाय डीएसटी (डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग) स्कीम के अंतर्गत संचालित है। जिसके अंतर्गत प्रायोगिक प्रशिक्षण
औद्योगिक
प्रतिष्ठान में तथा सैद्धांतिक
प्रशिक्षण संस्था में प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम में पंजीयन हेतु आवेदन डीएसटी स्कीम में "हां" का विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments