दीपक परमार अध्यक्ष, प्रीतम राजपूत प्रभारी नियुक्त

हिंदू महासभा का कार्यकारिणी विस्तार
संपन्न

औबेदुल्लागंज से मामा की रिपोर्ट

रायसेन जिलान्तर्गत औबेदुल्लागंज नगर के जुझारू युवा दीपक परमार को हिन्दू महासभा का गौहरगंज तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया | मंगलवार को शालीमार होटल पर आयोजित कार्यकारणी बैठक में प्रीतम राजपूत को जिला मीडिया प्रभारी, मुन्ना ठाकुर को जिला प्रचारक एवं कमल सिंह उइके को जिला सहसचिव मनोनित किया गया।  अखिल भारतीय हिंदु महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज के आदेश अनुसार एवं प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की अनुशंसा पर प्रीतम राजपूत, दीपक परमार, राहुल बामने, मुन्ना ठाकुर, कमल सिंह उइके, जसवंत उइके की नवीन नियुक्तियां सम्पन्न हुई। इन नियुक्तियों पर मोहन अहिरवार, सुनील वाल्मीकि, मलखान सिंह मीणा, ज्ञान सिंह यादव, दलवीर सिंह आदि ने बधाइयां प्रेषित की व संगठन के आगे के कार्यों की विवेचना की।

Post a Comment

0 Comments