टेंट एसोसिएशन की बैठक संपन्न
व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श
औेबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत "मामा" की रिपोर्ट
कोरोना काल में
उपजी समस्याओं और अभी हाल ही में शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से
परेशान टेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने आज स्थानीय श्रीनाथ ढाबा परिसर में
बैठक का आयोजन किया। बैठक में रायसेन, गौहरगंज, मंडीदीप, औेबेदुल्लागंज सहित संपूर्ण जिले
के टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना काल
के बाद पैदा हुई टेंट, लाइट व शादी गार्डन
वालों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। शासन द्वारा जारी
किए गए दिशा निर्देशों और उनके बाद आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया
गया। बैठक में टेंट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किसी भी आयोजन में शासन द्वारा
निर्धारित की गई सौ सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर पांच सौ करने की मांग सर्वसम्मति से की
गई।
0 Comments