मंडीदीप | नगर में स्थित औद्योगिक इकाई क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी में हुई चोरी के मामले को हल करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | मात्र दो दिनों में मामले को हल करते हुए पुलिस नें आरोपियों से लगभग ₹400000 का असलहा भी जब्त किया गया है जिसमें ₹50000 नगद शामिल हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 अगस्त को क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी के स्टोर रूम से सिल्वर ब्रिजिंग की लगभग ₹700000 कीमत की 75 राड चोरी हुई थी | मामले को संवेदनशील मानते हुए रायसेन एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला नें प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा और एसडीओपी मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की | जिनके मार्गदर्शन में सतलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी और उनकी टीम ने मात्र 2 दिनों में इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | वहीँ चोरी गए माल का बढ़ा हिस्सा भी जब्त किया गया है | पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी में कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मण पटेल और उसका एक साथी जगदीश राजपूत शामिल थे जबकि चोरी का माल मंडीदीप में ही कबाड़ी का धंधा करने वाले बाबू उर्फ़ संदीप गुप्ता एवं भोपाल निवासी कबाड़ा व्यवसायी अनिल सोनी को बेचा जाना बताया गया है | जिनसे पुलिस ने चोरी गयी सिल्वर ब्रिजिंग की 10 किलो राड एवं राड को गला कर बनाई गई 19 किलो सिल्लियाँ जब्त करनें में सफलता प्राप्त की है |
कबाड़ी फरार -
मामले की मुख्य कड़ी उद्योग नगर में ही कबाड़ा व्यवसाय करने वाला बाबू उर्फ संदीप गुप्ता (जिसे पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है) तथा चोरी का सह आरोपी जगदीश राजपूत मौके से फरार हो गए हैं, पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है | जबकि अन्य दो आरोपी गार्ड लक्ष्मण पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी सतलापुर एवं अनिल सोनी उम्र 46 वर्ष निवासी लालघाटी भोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
इनका कहना है -
पुलिस नें मामले में तत्परता बरतते हुए दो आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है | फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं | जल्द ही शेष माल और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे | - राजेश तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक औद्योगिक थाना सतलापुर


0 Comments