सफाईकर्मी बैठे धरने पर


वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मी बैठे धरने पर

जमकर की नारेबाजी

प्रीतम राजपूत मामा 8085240853
औबेदुल्लागंज । करीब तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने आज नगर परिषद प्रांगण में जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने कहा कि अन्य मदो का भुगतान करने लिए नगर परिषद के पास पैसा है और हमें सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। नाराज सफाईकर्मियों को समझइस देते हुए पार्षद हरपाल सिंह राजपूत ने  प्रभारी सीएमओ मयंक अरोरा से बात की उन्होंने बताया कि मद की कमी के चलते सफाई कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पाया। हम अभी तत्काल एक माह का भुगतान उनको दे रहे हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद के टैक्स का बड़ा हिस्सा जल आवर्धन योजना के तहत डाली गई प्राची कम्पनी की पाइपलाइन के हिस्से में चला जाता है जिसके चलते दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों सहित सफाई कर्मचारियों का भुगतान समय पर नहीं हो पाता। पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए दाहोद डैम से औबेदुल्लागंज तक डाली गई पाइप लाइन सुविधा की जगह लोगों के लिए दुविधा साबित हो रही है।


इनका कहना है -

सभी सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन देना चाहिए क्योंकि अपनी जान जोखिम में डालकर यह लोग नगर की सेवा करते हैं। - अनिल द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज

सफाई कर्मचरियों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल एक माह का वेतन दिया जा रहा है। आगे से समय सीमा में भुगतान हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। - मयंक अरोरा, प्रभारी सीएमओ औबेदुल्लागंज


Post a Comment

0 Comments