पेट्रोल डीजल में हुई बेहताशा मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, की नारेबाजी
![]() |
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन |
![]() |
साइकिल चलाकर किया पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध |
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान, ब्लाक
काग्रेस अध्यक्ष महेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरजीत सिंह बिल्ले, तूफान
सिंह राजपूत, विनोद ईरपाचे, हरजीत सिंह मंगू, जगन्नाथ पटेल, शेखर भारद्वाज,
अनिल पटेल, त्रिलोचन सिंह बिट्टू, मनोज धाकड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष चंदा चौहान,
पूर्व नपा अध्यक्ष हरप्रीत कौर, महिला काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बंदना
मालवीय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष गौर, हरपाल सिंह राजपूत, शैलेन्द्र राय,
राजकुमार राजपूत, विनोद नामदेव, पामेश यादव, संजय नरवरिया, राजेंद्र परमार,
महेंद्र सिंह धाकड़, हाकम गुर्जर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
मंडीदीप में भी हुआ प्रदर्शन –
औद्योगिक नगर में नगर कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं कांग्रेस परिवहन
प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरुद्ध मंगल बाजार से
ट्रेक्टर और हाथठेलों को लेकर रैली निकाली गई | रैली में हाथठेलों पर मोटरसाइकिल
रखकर प्रदर्शनकारी उपतहसील कार्यालय पहुंचे | जहाँ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल
पेट्रोल के दाम का विरोध करते हुए तहसीलदार संतोष बिठोलिया को राष्ट्रपति के नाम
ज्ञापन सौंपा गया | प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान,
ब्लाक अध्यक्ष दीपेश मीना, परिवहन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता, जीवन
चौकसे, प्रकाश राय,
गणेश शर्मा, आशीष पाल, श्रीकांत गुप्ता, राजू मेहरा, कमलेश मीना, कैलाश साहू,
रामजीवन गुर्जर, महाराज सिंह गौर, विवेक नगर, एमपी गोस्वामी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष
जगदीश शर्मा आदि
विशेष रूप से सम्मलित थे |
0 Comments