अनोखे अंदाज में दे रहे कोरोनो से बचाव का सन्देश

क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी सेनेटाइजर बाइक

प्रीतम राजपूत 8085240853 
औबेदुल्लागंज - जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बमनई के युवा समाजसेवी व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले भवानी सिंह लॉकडाउन के बाद से ही अपनी बाइक को लेकर नगर में व क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुये है। भवानी ने लोगों को कोरोना वायरस जैसी बीमारी से सावधान व जागरूक करने के लिए अपनी गाड़ी को ही सेनेटाइजर मशीन की शक्ल दे दी है। उन्होंने अपनी टीवीएस गाड़ी के एक साइड पानी की टोटी वाली केन के साथ गाड़ी के हैंडल पर एक ओर हैंड सेनेटाइजर व दूसरी ओर डेटॉल हैंडवाश को लगा रखा है। जिससे वह जहाँ कही रुकते है वहीँ लोगो को इसका इस्तेमाल करने के लिए दे देते है। 
अपनी स्पेशल बाइक से जागरूकता फैलाते भवानी

ग्राम बमनई के समाजसेवी भवानी सिंह कर रहे लोगों को जागरूक

भवानी सिंह ने  बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही मैने अपनी गाड़ी को यह रूप दे दिया था।मैं लोगों को कोरोना महामारी के लिए जागरूक भी कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए आवश्यक है कि हमेशा घर से मास्क लगाकर निकले और हाथों के लिए सेनेटाइजर भी साथ रखे। महामारी के इस दौर में अपने निजी प्रयासों से किस प्रकार लोगो को जागरूक किया जा सकता है, भवानी सिंह इसकी एक चलती फिरती मिसाल बन गए हैं । भवानी अपने इसी स्वभाव के लिए नगर व क्षेत्र में जाने जाते है। उनकी इस जन हितेषी मुहिम की नगर के अनेक लोगों ने प्रशंसा की है।

Post a Comment

0 Comments