![]() |
लगातार 24 घंटों से बह रहा है पानी |
हाइवे रोड के गड्डों में पानी भरने से राहगीर परेशान, यातायात हुआ
मुश्किल , जिम्मेदार बेखबर
राजू अतुलकर मंडीदीप : औद्योगिक नगर में एक और जहाँ लोग पीने के पानी को तरस
रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ लाइन टूट जाने से लाखों लीटर पानी सडकों पर बह रहा है और
कोई सुध लेने वाला नहीं है | जानकारी के अनुसार नवनिर्मित शापिंग काम्प्लेक्स के
पास नॅशनल हाइवे पर मेन लाइन का पाइप टूट गया है जिससे शनिवार शाम से लगातार पानी
सडकों पर बह रहा है |
![]() |
यातायात को प्रभावित कर रहा सड़क पर बहता पानी |
यह पानी जर्जर हो चुके निर्माणाधीन हाइवे रोड के गड्डों में
भरकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा है सड़क पर बड़ी मात्रा में पानी भरने के कारण
राहगीर खासे परेशान हैं वहीँ दुर्घटनाओं की स्थितियां भी बन रहीं हैं |
प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि पाइप टूटने की जानकारी शनिवार रात ही नगरपालिका के
जल शाखा प्रभारी परमानन्द विश्वकर्मा को दी जा चुकी है पर अब तक कोई देखने भी नहीं
आया है |
0 Comments