कालोनी में 3000 स्क्वायर फीट में बना है माता रानी का भव्य मंदिर
मंडीदीप l होशंगाबाद रोड स्थित प्रतिष्ठित कॉलोनी विष्णु हाइटेक
सिटी में गुरुवार को सोसाइटी के सभी रहवासियों द्वारा श्रीमती अनीता नूना जी के
मार्गदर्शन में गरबे का सफल आयोजन किया गया l पारंपरिक ड्रेस में तैयार होकर महिलाओं
और पुरुषों ने गरबा के लिए ताल से ताल मिलाया l आयोजन में बड़ी संख्या में किया गया लोगों
का यह गरबा बहुत मनमोहक लग रहा था l
उल्लेखनीय है कि शहर की होशंगाबाद रोड स्थित विष्णु हाइटेक सिटी में 3000 स्क्वायर फीट का माता रानी का भव्य मंदिर स्थापित है मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 240 परिवार असीम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं नवरात्र में कॉलोनी की एवं मंदिर की भव्यता अपने पूर्णत्व को होती है l जहां बच्चे युवा महिलाएं पुरुष एवं सभी रहवासी बड़े उत्साह के साथ माता रानी की सेवा में नतमस्तक रहकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों का आनंद लेते हैं l
रहवासी एवं एसोसिएशन ऑफ़ आल इंडस्ट्रीज मंडीदीप के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल नें बताया कि नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है नवरात्रि दो शब्दों से मिलकर बना है नव यानी नया और रात्रि यानी रात हिंदू धर्म के सभी त्योहारों में जीवन जीने के आदर्शों का अर्थ मिलता है नवरात्रि का त्यौहार भी ऐसे ही एक आदर्श का अर्थ बताता है यह बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है नवरात्रि का पर्व नौ दिनों का होता है और इन सभी नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है नवरात्रि का त्योहार सभी जगह विभिन्न तरीकों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है l नवरात्रि के समय अलग-अलग परंपराएं प्रचलित है जैसे 9 दिनों तक उपवास रखना, कुमारी पूजन, मूर्ति स्थापना, विसर्जन, गरबा और डांडिया आदि l इनका निर्वहन कर भक्तगण नवदुर्गा को प्रसन्न करके बुराई पर अच्छाई की जीत की कामना करते हैं l
0 Comments