तहसीलदार सुनील शर्मा नें वरिष्ठ मतदाताओं का किया तिलक लगाकर साल श्रीफल से सम्मान
![]() |
बेरसिया तहसील कार्यालय में वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करते तहसीलदार सुनील शर्मा |
माधो सिंह दांगी बैरसिया । रविवार 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन
दिवस पर 80 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के मतदाताओं
का सम्मान किया गया। रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि भारत
निर्वाचन आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश के सभी
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिसमें जिलों में जिला
निर्वाचन अधिकारी, बूथ लेवल आफिसर बीएलओ, हल्का पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत
सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे । उक्त निर्देश के पालन में बैरसिया
विधानसभा क्षेत्र 149 के सभी मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ
मतदाताओं का सम्मान किया गया। इसी क्रम में रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश अनुसार बैरसिया
तहसील कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित कर वृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया गया । जिसमें
नायब तहसीलदार सुनील शर्मा द्वारा वृद्ध
मतदाताओं का तिलक लगाकर साल श्रीफल आदि से सम्मान किया गया । आयोजन में निर्वाचन
शाखा से मनोज शर्मा, सुधीर कुशवाहा, चंद्रपाल राजपूत (चंदू बना), विशाल, बृजेंद्र
राजपूत, अनीश खान आदि तहसील स्टाफ उपस्थित रहा ।
0 Comments