देशी मदिरा प्रति क्वार्टर 70 रुपये जबकि भोपाल में मिल रहा 55 में
ओबेदुल्लागंज प्रीतम राजपूत, शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए शराब ठेकेदार द्वारा ओबेदुल्लागंज में मनमाने दामों में शराब का विक्रय कराया जा रहा है। नगर सहित आसपास के सुराप्रेमियो को एमआरपी से ज्यादा दाम रोजाना चुकाना पड़ रहा है।हैरानी की बात तो यह है कि शराब दुकान संचालक की मनमानी पर लगाम लगाने में आबकारी विभाग के अधिकारी दिलचस्पी नही दिखा रहे। ओबेदुल्लागंज गोहरगंज नूरगंज बरखेड़ा की शराब दुकानों में रोजाना महंगी शराब बेची जा रही है। आपको बता दें कि इन दिनों
198 की वीयर 220 रुपये सहित तमाम विस्की ओवररेटिंग बिक रही है वही बिल मांगने पर ग्रहकों को शराब दुकान से बिल नही दिया जा रहा जो
शासन के नियमों का खुला उल्लंघन है।
जब इस सम्बंध में आबकारी अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शासन के नये नियमों के आने के बाद अभी नये एमआरपी की शराब ठेकेदार को उपलब्ध नही हो पाई है लेकिन जल्द ही यह नवीन प्रिंट में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि लगातार ओवररेटिंग की शिकायतें लोग जिम्मेदारों से कर रहे हैं लेकिन आमजनों को खुलेआम लूटने का सिलसिला जारी है।
ठेकेदार द्वारा कमाया जा रहा मोटा मुनाफा
बीते मार्च माह के बाद 1 अप्रेल से ओबेदुल्लागंज शराब की दुकान करीब 23 करोड़ अट्ठावन लाख की भारी भरकम रकम में ली गई है और ठेकेदार द्वारा शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा दामो पर बेचा जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है क्योंकि 1 अप्रेल से नई शराब नीति के तहत सभी शराब के दामों में कटौती की गई है लेकिन इसके बाद भी नगर में शराब के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग के अधिकारियों से की लेकिन ग्राहकों को लूटने का सिलसिला बंद नहीँ हो रहा है।
0 Comments