वेद मंत्रों के साथ 21 जोड़ों ने लिए फेरे
बैरसिया से माधो सिंह दांगी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के जिला भोपाल अंतर्गत जनपद पंचायत बैरसिया द्वारा ग्राम कलारा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें 21 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। जनपद सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम शर्मा ने बताया कि वेद मंत्रों के साथ पंडित मनोज समाधिया द्वारा 21 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। आयोजन में कुछ जोड़े जिले से बाहर सीहोर जिले से भी आये थे।
आयोजन शर्मा मैरिज गार्डन कलारा में
दोपहर 3 बजे से शुरू हो गया था। इस आयोजन को लेकर जनपद की ओर से तमाम तैयारियां की
गई थी। वहीँ दोनों पक्षों के भोजन की व्यवस्था भी
की गई थी । इस सम्मेलन में जिन जोड़ों के विवाह
आयोजित किए गए उन्हें शासन की ओर से 49 हजार रुपये के चेक दिए गए हैं।
कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं बैरसिया विधायक विष्णु खत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीँ जनपद अध्यक्ष लता गुर्जर, अवनीश भार्गव, घनश्याम शर्मा, वासुदेव गुप्ता, पतिराम राजपूत, नरेश शर्मा, जनपद सीईओ दिलीप कुमार जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों नें भी उपस्थित होकर वर-वधुओं को नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दी।
0 Comments