कैंडल जलाकर की संवेदनाएं व्यक्त
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज नगर में गुरुवार को ऑल इंडिया दलित एक्शन कमिटी के पदाधिकारियों ने अंबेडकर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया | समिति के सदस्यों नें प्रदेश के हाथरस जिला में दरिंदगी का शिकार होकर अपनी जान गँवा देने वाली वाल्मीकि समाज की 20 वर्षीय युवती को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़िता के प्रति संवेदनायें व्यक्त की।
इस मौके पर ऑल इंडिया दलित एक्शन कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वोदय अहिरवार नें बताया कि प्रदेश के हाथरस में चार व्यक्तियों द्वारा वाल्मीकि समाज की 20 वर्षीय युवती को अगवा कर उसके साथ गैंग रेप किया | अनुसूचित जाति की इस बेटी के शरीर को बुरी तरह रौंदा गया पीड़िता के साथ दुष्कर्म ही नहीं किया बल्कि उसकी जीभ भी काट दी गई, गर्दन एवं कमर तोड़ दी गई शरीर में कई जगह गहरे घाव किए गए | उन्होंने बताया कि दरिंदों की हैवानियत का शिकार हुई बेटी दो हफ्तों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए 29 सितंबर 2020 को मौत से हार गई | शोक सभा में किसान मोर्चा के माखन सिंह परमार, हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व जनपद सदस्य इमरत सिंह दरबार, पूर्व सरपंच मोहन अहिरवार, ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पदम सिंह चौहान, दीपक मीना, राजेंद्र परमार आदि ने कैंडल जलाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
0 Comments