
स्व. श्री पूरन सिंह मंडलोई
मुक्ति धाम के
सौन्दर्यीकरण के लिये मंडलोई परिवार नें दिए 51 हजार

औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम प्रेमतालाब निवासी मंडलोई परिवार नें पूर्वजों की स्मृति को अमर बनाने और सामाजिक सरोकार को निभाने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है | परिवार के मुखिया स्व पूरन सिंह मंडलोई के देवलोक गमन के बाद उनकी श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही परिवार द्वारा गाँव के शमशान घाट (मुक्ति धाम) को 51000 रूपये की राशि दान देने की घोषणा की गई | इस राशि का उपयोग स्व श्री मंडलोई की स्मृति में विश्राम घाट के सौन्दर्यीकरण के लिये किया जायेगा |
ज्ञात हो कि स्व पूरन सिंह मण्लोई के देवलौक गमन के बाद उनके सुपुत्र चैन सिंह, हरि सिंह, रूप सिंह, विजय सिंह, अनूप सिंह व नाती सचिन, सोनू मण्लोई द्वारा मुक्ति धाम सौन्दर्यीकरण के लिये यह राशि दान देने का निर्णय लिया गया | मण्लोई परिवार द्वारा की गई इस अनूठी व अनुकरणीय पहल की स्थानीय नागर समाज के साथ ही पूरे क्षेत्र में खुले मन से सराहना की जा रही है।
0 Comments