वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज नगर के सरकारी अस्पताल में क्षेत्र के कॉंग्रेसजनो ने युवा कांग्रेस के बैनर तले फल वितरण कर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में राष्ट्रपिता की प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया । इस अवसर पर औबेदुल्लागंज, गौहरगंज व खसरोद अदि ग्राम के कांग्रेसी एकत्रित हुए।
महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती
भारत में हर वर्ष 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। यानी देश इस बार गांधीजी की 151 वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह बिल्ले, तूफ़ान सिंह राजपूत, विनोद ईरपाचे, हरजीत सिंह मंगू, महेश जैन, आशीष गौर, सुभाष पटेल, हरपाल सिंह राजपूत, राजू मेहरा, शैलेन्द्र राय, संजय नरवरिया, प्रमोद सेन, महेंद्र धाकड़, सौरभ खरे, परेश नागर, राजेंद्र परमार, दुर्गेश यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments