वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण करते हुए सुनी किसानों की समस्याएं
औबेदुल्लागंज
से प्रीतम राजपूत “मामा”
अगर धान की खडी फसल नदियों में आई बाड़ के पानी में डूबी रही है फसल को नुकसान हुआ है तो ऐसी धान से उपज प्राप्त करने के लिए किसानों को धान में यूरिया का उपयोग न करके एनपीके का उपयोग करना चाहिए | यह कहना है औबेदुल्लागंज ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीएस भदौरिया का उन्होंने आगे कहा कि अतिवर्षा या बाढ़ प्रभावित फसलों को बचाने संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर अपनी समस्या बताकर सलाह ले सकते है । श्री भदौरिया विगत दिनों हुई मूसलाधर बारिश के कारण क्षेत्र में अतिवृष्टि तथा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के बाद बेतवा एवं कलियासोत नदियों के बहाव क्षेत्र में आने वाले गाँव झिरी, तुमड़ाखेड़ा, समनापुर, जोहरियाटोला, ठीकरी-नंदोरा, गुराडिया, पडोनिया, मुंडला, खामखेड़ा आदि गाँवों में पहुंचे थे | जहाँ उन्होंने खेतों पर जाकर धान, मक्का और सोयाबीन की खडी फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करते हुए किसानों से मिलकर उन्हें इस स्थिति से निपटने के लिए उपाय बताये |
1 Comments
Wow
ReplyDelete