ईएसआईसी में पंजीकृत श्रमिकों को 3 महीने तक मिलेगा योजना का लाभ
मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट
कोरोना के कारण लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वाले श्रमिकों के लिए यह राहत भरी खबर है। राज्य कर्मचारी बीमा निगम ईएसआईसी में पंजीकृत श्रमिकों को अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस योजना का लाभ बेरोजगारों को 3 महीने तक मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए ईएसआईसी के मंडीदीप शाखा प्रबंधक अनुभव वत्स ने बताया कि श्रम मंत्रालय ने बीते माह 20 अगस्त को अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का सरलीकरण कर दिया है। जिससे देशव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान बेरोजगार हुए बीमितो को इसका लाभ मिल सकेगा। नई गाइडलाइन के अनुसार ऐसे बीमित श्रमिक जिनकी 2 वर्ष की सेवा हो और देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कार्य से बेरोजगार हो गए हो उन्हें इस शर्त पर पहले 90 अधिकतम दिन या जितने दिन बेरोजगार रहा हो । इन में से जो भी कम हो उसके लिए बीमित आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार हुए ऐसे बीमितो को पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत की दर से राहत दी जाएगी। लाभ पाने के लिए बीमित ईएसआई की वेबसाइट www.esic.in पर login to IP पेज पर आवेदन कर क्लेम ले सकता है। पात्रता होने पर फॉर्म एबी 1 जनरेट होगा। बीमित फॉर्म एबी 1 पर हस्ताक्षर कर साथ में आधार, बैंक पासबुक की प्रथम पेज की प्रति या रद्द बैंक चेक और 20 रुपए का स्टांप पेपर लगा कर सीधे आवेदन संबंधित शाखा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments