कथा से आनंदित हो किया भागवताचार्य का सम्मान

पुरषोत्तम मास में चल रही भागवत कथा

समरधा से बेनी दिवाकर की रिपोर्ट

भोपाल के ग्राम समरधा में पुरुषोत्तम मास के चलते साप्ताहिक ज्ञान गंगा श्रीमद् भागवत कथा चल रही है | कथा वाचक श्री श्री रामकिशोर वेदी जी के मुखारविंद से बह रही इस कथा का रसपान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुँच रहे हैं । आयोजन की भव्यता को बढाते हुए आज मां चामुंडा दरबार भोपाल के "गुरु" पंडित रामजीवन दुबे जी एवं शिष्यगणो ने उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया | 

गुरु जी द्वारा भागवताचार्य जी का फूल माला, पगड़ी, दुपट्टा, श्री फल, दक्षिणा देकर सम्मान किया गया और अपना आशीष वचन प्रदान किया।

 

Post a Comment

0 Comments