मन्डीदीप : अचानक बदले मौसम और भवन निर्माण के
समय आवश्यक सावधानियां नहीं बरतने के चलते आज एक परिवार का आशियाना उजड़ गया | नेशनल
हाईवे रोड पर एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर बन रही लगभग 15 फिट की दीवार
अचानक भरभरा कर गिर गई | सांय लगभग 5 बजे भयानक कोलाहल के साथ यह दीवार पीछे बने
पंछी स्टूडियों के संचालक नारायण सिंह राजपूत के कच्चे मकान पर जा गिरी | मकान के रहवासियों नें
तो जैसे तैसे भाग दौड़ कर आसमान से गिर रही इस आफत से अपने आपको बचाया पर ऊपर से
गिर रही ईंटों और मलबे से चादर की छत समेत मकान धराशाई हो गया और उसमे रखा लगभग
सभी सामान नष्ट हो गया | पंछी राजपूत नें बताया कि उनके मकान में कैमरे, ड्रोन
कैमरे, स्टूडियो की लाइटें और अनेक कीमती सामान रखा हुआ था जिससे उन्हें भारी
आर्थिक नुकसान हुआ है | राहत की बात यह है कि इस दीवार के गिरने से कोई जनहानि
नहीं हुई अगर उस समय कोई मानव इसकी चपेट में आ जाता तो निश्चित रूप से घटना बड़ा
रूप ले लेती |
1 Comments
Dukhad
ReplyDelete