औद्योगिक
नगर में लगेंगे बिजली विभाग के शिकायत निवारण शिविर
मंडीदीप
: नगर में लाकडाउन अवधि के बिजली बिलों में आ रही शिकायतों को देखते हुए मध्य
प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया
जाएगा | कंपनी के उपमहाप्रबंधक राजीव कुमार बब्बर नें बताया कि नगर में कुल दो
शिविर लगाये जायेंगे | पहला शिविर दिनांक 26 जून 2020 दिन शुक्रवार को उपकेन्द्र क्रमांक
03 राहुल नगर में रखा गया है | वहीँ दूसरा शिविर दिनांक 01 जुलाई 2020 दिन बुधवार को
पटेल नगर ग्रामीण कार्यालय मंडीदीप में रखा गया है | शिविरों में निम्न दाब उपभोक्ताओं
के गलत/त्रुटिपूर्ण देयको में सुधार, नवीन कनेक्शन, मीटर
वाचन संबंधित शिकायतो तथा अन्य विद्युत संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जावेगा
। विभाग ने अपनी समस्या के निराकरण के लिए सभी शिकायतकर्ताओं से अधिक से अधिक
संख्या में शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है |
0 Comments