कोरोना काल में
बड़ी लापरवाही
कोरोना कैरियर बन रहे अपडाउन करने
वाले अधिकारी, कर्मचारी
मंडीदीप : कोरोना संकट से जूझ रहे देश को संभालने की कमान जिनके
हाथों में है वेही नियम और निर्देशों को दरकिनार कर महामारी के वाहक बन रहे हैं |
ऐसा ही एक मामला रायसेन जिला अंतर्गत चिकलोद से सामने आया है | यहाँ भोपाल से
अपडाउन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रही एक स्टाफ
नर्स को बीमार होने के बाद जब भोपाल एम्स में भर्ती किया गया तो उसकी कोरोना
रिपोर्ट पाजेटिव आई है | उल्लेखनीय है की यह नर्स जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यालय पर
रहकर अपनी ड्यूटी करने के निर्देशों की अवहेलना करते हुए रेड जोन में शामिल भोपाल से अपडाउन कर
रही थी | ऐसे ही अनेक विभागों के दर्जनों सरकारी अधिकारी, कर्मचारी आपातकाल में
परिचय पत्र दिखाकर आवागमन की सुविधा का दुरुपयोग करते हुए आज भी भोपाल से अपडाउन
कर मंडीदीप तथा जिले के अन्य सीमावर्ती कस्बों में ड्यूटी करने आते हैं | ऐसे
लापरवाह शासकीय सेवकों के अनजाने में ही कोरोना कैरियर बनने की संभावनाओं से इंकार
नहीं किया जा सकता ।
नर्स के कोरोना संक्रमित आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली
स्टाफ नर्स सोमवार तक स्वास्थ्य
केंद्र में ड्यूटी पर आई थी। उसके बाद से तबीयत खराब होने पर उसने आना बंद कर दिया
था। इस नर्स के कोरोना संक्रमित आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई
है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र को सेनीटाईज कर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीँ 2 चिकित्सकों सहित 11 लोगो को ओबेदुल्लागंज स्थित कोविड़ 19 केयर सेंटर में
कोरनटाइन कर दिया है। बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि नर्स के पॉजिटिव
मिलने के बाद पति व एक साल के बच्चे के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए
जा रहे है। इनके साथ ही कोरनटीन सेंटर में रखे गए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए
भेंजे जाएंगे। इस नर्स के संक्रमित होने के बाद कितने लोग इसके संपर्क में आए
होंगे। ऐसे लोगों को ढूंढ़ना स्वास्थ्य अमले के लिए कड़ी चुनौती होगी।


0 Comments