मजदूरों नें किया नाहर स्पिनिंग मिल का घेराव


मंडीदीप : औद्योगिक नगर में लाक डाउन अवधि का वेतन नहीं देने पर मजदूरों का विरोध देखने को मिला | बुधवार शाम सिमराई स्थित नाहर स्पिनिंग मिल के बाहर अचानक सैकड़ों की संख्या में मजदूर इकठ्ठा हो गए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे | मजदूरों का कहना था कि कंपनी नें शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लाक डाउन अवधि का वेतन काट कर भुगतान किया है, वे पूरे भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे | इस मौके पर शोसल डिसट्रेन्सिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया | जानकारी मिलते ही श्रम अधिकारीयों के साथ ही तहसीलदार संतोष बिठोलिया अपर तहसीलदार मुकेश राज, मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी एवं सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे पहुँच गए | प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कंपनी मेनेजमेंट की समझाईश के बाद सभी मजदूर शांतिपूर्वक वापस लौट गए | 


इनका कहना है -

हमने वर्तमान व्यवस्था के अनुसार श्रमिकों के खाते में वेतन जमा करा दिया था पर श्रमिक एक साथ पूरा वेतन की मांग कर रहे थे, वेतन का शेष भाग शनिवार को देने की बात पर सहमती बन गई है | - दिनेश कुमार मूंदरा डीजीएम, नाहर स्पिनिंग मिल, मंडीदीप

Post a Comment

0 Comments