पुलिस अधिकारियों की रुचि से हो रहा थाना औबेदुल्लागंज का कायाकल्प, निरंतर हो रहा विकास
प्रीतम राजपूत औबेदुल्लागंज । नगर का पुलिस
थाना भवन वर्षों से जर्जर हो रहा था । इस भवन नें एक समय तो ऐसा भी देखा जब यहाँ
आने जाने वाले आमजनों को भी भवन की स्थिति देखकर डर महसूस होने लगा था । परन्तु अब
ऐसा नहीं है पुलिस थाना एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय भवन की स्थिति सुधारनें
को लेकर पुलिस अधिकारियों की रुचि के चलते यहाँ निरंतर विकास कार्य चालू हैं । और
आज वही पुराना जर्जर भवन किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार होता दिखाई
देने लगा है । भवन में नवीन निमार्ण कार्यों में पुट्टी, पेंट, वाउंड्रीवाल
निर्माण से लेकर बेडमिंटन ग्राउंड जैसे कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है । अनुविभागीय
अधिकारी मलकीत सिंह और औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया की व्यक्तिगत रुचि
के चलते यह निर्माण जारी है।
पौधारोपण और पार्क निर्माण की बन रही योजना
बातचीत के दौरान थाना प्रभारी संदीप चौरसिया
नें बताया कि जल्द ही थाना प्रांगण में पौधारोपण कर थाना भवन को और सुंदर बनाया
जाएगा । वहीँ भवन के पास ही आकर्षक नवीन पार्क के निर्माण की रूपरेखा भी तैयार की
जा रही है।
0 Comments