महापुरुषों की प्ररेणा से हर कार्य सम्भव - गिरजाशंकर अग्रवाल

फ़िल्म डायरेक्टर गिरजाशंकर अग्रवाल

कोरोना के चलते आनलाइन होगा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन

एशियन रिपोर्टर ब्यूरो, भोपाल

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर, फाउंडर तथा फ़िल्म डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मेरे मन में पहली बार विचार आया कि कुछ लोग नगर, शहरो के नाम पर फ़िल्म महोत्सव आयोजित कराते हैं। और युवा पीढ़ी  महापुरुषों के नाम को भूलती जा रही हैं। उनके बारे में नई पीढ़ी को जानकारी ही नही होती हैं। फ़िल्म कलाकारों को तो  बच्चा बच्चा जनता है । लेकिन जिन महापुरुषों ने हमारे लिए, देश के लिए तथा पूरी  दुनिया के लिये महान कार्य किये हैं एवं दुनिया  को एक आइना दिखाया उन्हें हम सब भूलते जा रहे हैं। ऐसे महापुरषों को निरन्तर स्मृति में लाने और नई पीड़ी को इन महापुरषों से परिचय कराने के लिए ही मैने आयोजनों को महापुरषों के नाम से जोड़ने का निर्णय लिया | इसी क्रम में युग पुरुष महाराजा अग्रसेन के नाम पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है जिसे सभी के सहयोग से भरपूर सफलता मिल रही हैं। चूंकि कोरोना की बजह से ऑफ़ लाइन फेस्टिवल कराना सम्भव नहीं था इसलिए ऑनलाइन कराने का विचार मेरे मन में आया।  मेरे फेस्टिवल के आयोजक मण्डल में डायरेक्टर  दिनेश शर्मा, डायरेक्टर अभिनेत्री विजया श्री, डायरेक्टर रवि रमेश जाघव, अभिनेत्री डायरेक्टर मीता दत्ता, करमीना शेखर, अभिनेत्री स्वेता शर्मा, अभिनेत्री अलका सिंह, अभिनेत्री सुषमा सोनलकर, अभिनेत्री अंशिका सिंह, अभिनेत्री आरती वनसोडे तथा फेस्टिवल के ज्यूरी मण्डल में निर्माता निर्देशक और अभिनेता डॉ आलोक सोनीफ़िल्म समीक्षक डॉ सुचित्रा सेठ, बाजू अजरबेजान, डायरेक्टर पत्रकार कपिल कुमार, बेल्जियम, निर्माता निर्देशक अशोक मेहरा, फ़िल्म अभिनेत्री तमन्ना पाठक के साथ साथ अच्छे मेम्बरों की समिति बनाई गयी है । ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 17 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा | 

Post a Comment

0 Comments